WTC Final से पहले जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट

0
133

टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।  मीडिया की माने तो, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से शनिवार दोपहर एक बड़ा अपडेट दोनों की इंजरी को लेकर शेयर किया गया है। बीसीसीआई ने दोनों क्रिकेटर्स की फिटनेस पर अपडेट दिया और उनकी सर्जरी व रिहैबिलिटेशन से जुड़ी जानकारी भी दी। गौरतलब है कि यह दोनों खिलाड़ी IPL 2023 से बाहर हैं। अब आगामी दिनों में 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले WTC फाइनल में भी उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, “बुमराह की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी न्यूजीलैंड में हुई, जो सफल रही और वह अब दर्द से मुक्त हैं।” डाक्टरों ने तेज गेंदबाज को सर्जरी के 6 सप्ताह बाद अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी है। बुमराह ने शुक्रवार से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब मैनेजमेंट शुरू कर दिया है। वहीं, श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की चोट को लेकर भी बीसीसीआई ने जानकारी दी है। अय्यर की अगले सप्ताह सर्जरी होनी है और फिर वह 2 सप्ताह तक सर्जन की देखरेख में रहेंगे। उसके बाद रिहैब के लिए NCA लौट आएंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here