मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टेस्ट क्रिकेट में आज से महाजंग होने वाली है। क्रिकेट के मक्का कह जाने वाले लॉड्स के ऐतिहासिक मैदान पर डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का मुकाबला खेला जाना है। आज यानी 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच खेला जाएगा, जो कि 15 जून तक चलेगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस के पास है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान टेम्बा बावूमा पर हैं। कंगारू टीम ने पिछले संस्करण में भारत को मात देकर ये खिताब जीता था और अब उनकी नजरें दूसरी बार डब्ल्यूटीसी खिताब जीतने पर होगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है। इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग के साथ ये भी तय है कि दोनों में से जो भी टीम ये खिताब जीतेगी वह इतिहास रचने वाली हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरअसल, डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है। इस फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों में से जो भी टीम ये खिताब जीतेगी, उसका इतिहास रचना तय है। बता दें कि पिछली बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार भी खिताब जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतर रहा है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे डब्ल्यूटीसी साइकिल में शानदार प्रदर्शन किया है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें