WWE रेसलर सौरव गुर्जर पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्मार्ती में हुए शामिल

0
191

WWE NXT में सांगा के नाम से पहचाने जाने वाले भारतीय पहलवान और हाल ही में रणवीर कपूर की ब्रह्मास्त्र फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले सौरव गुर्जर गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुए। मीडिया की माने तो, तड़के 2 बजे वह भस्म आरती में शामिल हुए। वे धोती – सोले में नजर आए। सौरव ने नंदी हॉल में बैठकर 1 घंटे तक आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। आरती के बाद गर्भगृह के गेट से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। सौरव ने मंदिर समिति की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं दोबारा फिर आऊंगा, धन्य हो गया बाबा महाकाल के दर्शन करे।

मीडिया सूत्रों  से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, अभिनेता और रेसलर सौरव गुर्जर ने कहा कि, इंटरनेशनल रिंग में भी हम रुद्राक्ष पहन कर जाते हैं, जिसका उद्देश्य यही है कि सभी लोग हमारे सनातन को जाने जिसके लिए हमारी पूरी कोशिश रहती है। आने वाले समय में भी पूरी दुनिया सनातन को मानेगी और सनातन आगे बढ़ेगा और ऐसे ही बढ़ता रहेगा। सौरव गुर्जर ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन किया और उन्हें दंडवत प्रणाम किया। तिलक लगवाया और आशीर्वाद स्वरूप गम्छा भी धारण किया।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here