Xiaomi ने पेश की 1,578 hp की पावर वाली EV SU7 Ultra

0
39
Xiaomi ने पेश की 1,578 hp की पावर वाली EV SU7 Ultra

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने साल की शुरुआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 लॉन्च की थी। वहीं, अब कंपनी ने ट्रैक-केंद्रित EV SU7 Ultra को पेश किया है। इन इलेक्ट्रिक कार में डिज़ाइन, एरोडायनामिक्स और परफॉर्मेंश सहित मानक SU7 की तुलना में कई अपग्रेड दिए गए हैं। कंपनी शाओमी EV SU7 अल्ट्रा को सबसे तेज 4-डोर इलेक्ट्रिक कार बनाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इसे नूरबर्गिंग ट्रैक पर हाइपरकार ले जाने की योजना बनाई है। इसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स से अत्यधिक हाइपरकार परफॉर्मेंश का दावा किया जा रहा है। कंपनी दावा करती है कि यह कार केवल 1.97 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा रहने वाली है।

इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 0.6G रीजनरेटिव ब्रेकिंग और 2.36G फिजिकल ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जिसकी वजह से यह कार 25 मीटर में 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से रुक जाती है। यह कार अपनी सेगमेंट में आने वाली कारों से हल्की रहने वाली है। कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें CATL का नया Qilin II इस्तेमाल किया गया है, जो 12 मिनट में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। कंपनी दावा करती है कि यह 20 प्रतिशत SOC पर भी 1,072 hp से अधिक की पावर दे सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here