Yahoo अपने यहां से करीब 1000 लोगों को निकालने जा रही है। कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए कारण भी स्पष्ट किया है। विदित हो कि, हाल ही में दूसरी बड़ी टेक कंपनियों ने भी अपने यहां से हजारों की संख्या में छंटनी कर चुकी हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल की शुरुआत से ही जो खबर सबसे अधिक बार सामने आई है उसमें से एक है कंपनियों द्वारा छंटनी करना। आए दिन कोई ना कोई कंपनी अपने यहां से लोगों को नौकरी से निकाल दे रही है। अब Yahoo ने कहा कि वह अपने कुल वर्कफोर्स के 20 फीसदी से अधिक की छंटनी करने की योजना बना रही है, क्योंकि इसका उद्देश्य अपने विज्ञापन टेक डिविजन का पुनर्गठन करना है। कंपनी ने कहा कि छंटनी का यह दौर साल के अंत तक लगभग आधे विज्ञापन टेक डिविजन के कर्मचारियों को प्रभावित करेगा, जिसमें इस सप्ताह लगभग 1,000 कर्मचारी शामिल हैं।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, Yahoo में काम करने वाले कर्मचारियों को बताया गया कि कंपनी के 12 प्रतिशत यानी एक हजार कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा देगी और अगले 6 महीनों में कंपनी द्वारा बाकी आठ फीसदी यानी 600 लोगों की छंटनी कर दी जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें