Yamaha ने भारत में लॉन्च की 5 दमदार नई बाइक्स

0
219
Yamaha ने भारत में लॉन्च की 5 दमदार नई बाइक्स
Yamaha ने भारत में लॉन्च की 5 दमदार नई बाइक्स

जापान की दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी यामाहा की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक्स को लॉन्च किया गया है। इन बाइक्स को मौजूदा बाइक्स के अपडेट वर्जन के तौर पर लाया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स के नए वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

यामाहा ने आज अपनी 5 दमदार बाइक के 2023 मॉडल लॉन्च किए। यामाहा ने बेहतर लुक और शानदार फीचर्स के साथ FZS-Fi V4 डीलक्स, FZ-X, MT-15 V2 डीलक्स और R15M के 2023 मॉडल लॉन्च किए। इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा कि 150सीसी सेगमेंट में अग्रणी यामाहा FZS-Fi V4 डीलक्स, FZ-X और MT-15 V2 डीलक्स मॉडल में अब यामाहा R15M और R15V4 की तरह ही ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) एक स्टैंडर्ड फीचर की तरह मिलेगा।

FZS की चौथी पीढ़ी को भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें कंपनी ने 149 सीसी फ्यूल इंजेक्टिड इंजन दिया है। बाइक में कई नई खूबियों को जोड़ा गया है। इसमें कंपनी ने ज्यादा रोशनी देने वाली नई हेडलाइट को दिया है जिसके साथ एलईडी फ्लैशर्स को भी दिया गया है। नई FZS में कंपनी ने ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ही नई एलसीडी स्क्रीन भी दी है जिसमें वाई कनेक्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। स्क्रीन पर ही आपको मोबाइल कनेक्शन का स्टेटस, बैटरी स्टेटस, काल अलर्ट्स और SMS अलर्ट भी मिल जाएंगे।

Image Source : यामाहा

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Yamaha #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here