मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेलबर्न टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा और कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। वहीं, दूसरी तरफ इसी दिन बॉक्सिंग डे टेस्ट में धमाकेदार दोहरा शतक देखने को मिला है। यह दोहरा शतक जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में आया है। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नया इतिहास रचा। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 586 रन बना दिए। यह टेस्ट क्रिकेट में उसका सबसे बड़ा स्कोर है। टीम के 3 बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शानदार शतक जड़ दिए। जिम्बाब्वे के इस विशाल स्कोर के जवाब में अफगानिस्तान टीम का आगाज बेहद खराब रहा। सलामी जोड़ी मजह 64 रन के भीतर पवेलियन लौट गई। इसके बाद रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 361 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं और टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 425 रन बन चुके हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान दोनों ने टेस्ट में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया। अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस रिकॉर्ड साझेदारी के दौरान रहमत शाह ने शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। रहमत शाह ने जैसे ही 200 रन का आंकड़ा छुआ, वैसे ही वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले महज दूसरे अफगान बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा वह एक टेस्ट पारी में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले अफगानिस्तान टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र दोहरा शतक कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के नाम था। शाहिदी ने साल 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे। इस टेस्ट मैच में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 141 रन और रहमत शाह 231 रन बनाकर नाबाद लौटे। अफगानिस्तान अभी भी 161 रन पीछे है और दो दिन का खेल और बचा हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें