ZIM vs AFG 2nd Test: रहमत शाह के 139 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने की वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाफ ली 205 रन की बढ़त

0
25
ZIM vs AFG 2nd Test: रहमत शाह के 139 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने की वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाफ ली 205 रन की बढ़त

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अफगानिस्तान ने शानदार वापसी की। इसका पूरा श्रेय रहमत शाह के 139 रनों और डेब्यू करने वाले इस्मत आलम के नाबाद 64 रनों को जाता है। सातवें विकेट के लिए दोनों की 132 रनों की साझेदारी ने अफगानिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मेहमान टीम ने 7 विकेट पर 291 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। दिन की शुरुआत में अफगानिस्तान पर दवाब देखने को मिला। तीन विकेट जल्दी खो दिए। रिचर्ड नगारवा ने लगातार दो विकेट झटके। उन्होंने नाइटवॉचमैन जिया-उर-रहमान और अफसर जजई को आउट कर दिया, जिससे अफगानिस्तान लड़खड़ा गया। हालांकि, रहमत ने धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए टीम को वापसी का रास्ता दिखाया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली महत्वपूर्ण साझेदारी रहमत और शाहिदुल्लाह के बीच हुई, जिन्होंने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। शाहिदुल्लाह मुजरबानी का शिकार बने। अपना पहला टेस्ट खेल रहे इस्मत आलम ने रहमत का साथ दिया और दोनों ने मैच का रुख बदलना शुरू कर दिया। इस्मत ने धैर्य बनाए रखा। इस बीच रहमत शाह ने 209 गेंद पर अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। इस्मत ने भी बाखूबी साथ दिया और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने दिन का खेल बारिश से बाधित होने से कुछ समय पहले अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया। वह 64 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, राशिद खान 12 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने कुल 205 रन की बढ़त हासिल कर ली है। जिम्बाब्वे के लिए मुजरबानी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 48 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे की पहली पारी 243 रन पर सिमट गई थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here