ZIM vs IRE टी-20 सीरीज: जिम्बाब्वे ने पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को 3 विकेट से हराया

0
13
ZIM vs IRE टी-20 सीरीज: जिम्बाब्वे ने पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को 3 विकेट से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टोनी मुनयोंगा (43*) की उम्‍दा पारी की बदौलत जिम्‍बाब्‍वे ने रविवार को आयरलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मात दी। इसके साथ ही जिम्‍बाब्‍वे ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। बता दें कि हरारे में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में लो स्‍कोरिंग मैच काफी रोमांचक रहा। आयरलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में जिम्‍बाब्‍वे ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। मुनयोंगा को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयरलैंड ने मार्क एडेर के रिप्‍लेसमेंट के रूप में क्रैग यंग को शामिल किया, जिन्‍होंने अपनी गति से जिम्‍बाब्‍वे के टॉप ऑर्डर को दहला दिया। यंग ने जिम्‍बाब्‍वे की शुरुआत बिगाड़ते हुए 14 रन के स्‍कोर पर तीन विकेट झटक दिए। उन्‍होंने ब्रायन बेनेट (8), तदीवनाशे मरुमनी (1) और वेस्‍ली मधीवीरे (1) को अना शिकार बनाया। फिर कप्‍तान सिकंदर रजा (22) और रेयाल बर्ल (27) ने पारी संभालने का प्रयास किया और टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। मगर स्‍कोर 64 तक पहुंचा तब तक दोनों बल्‍लेबाज डगआउट लौट गए। ऐसी नाजुक स्थिति में टोनी मुनयोंगा (43) ने जिम्‍मेदारी संभाली और तशिंगा मुसेकिवा (15) के साथ छठे विकेट के लिए 33 रन की महत्‍वपूर्ण साझेदारी की। फिर उन्‍होंने वेलिंगटन मसाकाद्जा (6) के साथ टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। मुनयोंगा ने रिचर्ड एनगरावा (12*) के साथ जिम्‍बाब्‍वे को रोमांचक मुकाबले में चार गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। मुनयोंगा ने 30 गेंदों में पांच चौके की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से क्रैग यंग ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट चटकाए। जोश लिटिल, बेन व्‍हाइट और हैरी टेक्‍टर को एक-एक विकेट मिला। याद दिला दें कि जिम्‍बाब्‍वे के कप्‍तान ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। आयरिश टीम की शुरुआत खराब रही क्‍योंकि कप्‍तान पॉल स्‍टर्लिंग (1) जल्‍द ही डगआउट लौटे। एनगरावा ने स्‍टर्लिंग को विकेटकीपर मरुमनी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद लोर्कन टकर (46), हैरी टेक्‍टर (28) और कर्टिस कैंफर (26) ने उपयोगी पारियां खेलकर आयरलैंड को 100 रन के पार पहुंचाया। आयरलैंड की टीम बड़े स्‍कोर की तरफ बढ़ रही थी। मगर ट्रेवर गवांडु ने मेहमान टीम के मिडिल ऑर्डर को क्रीज पर जमने नहीं दिया और जिम्‍बाब्‍वे की दमदार वापसी कराई। गवांडु ने लोर्कन टकर, नील रोक (8) और जॉर्ज डॉकरेल (9) को अपना शिकार बनाया। सिकंदर रजा ने टेक्‍टर और कैंफर के महत्‍वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके बाद आयरलैंड की पारी का पतन शुरू हो गया। गारेथ डेलानी (2), ग्राहम ह्यूम (5), क्रैग यंग (7*) कुछ खास नहीं कर सके। जिम्‍बाब्‍वे की तरफ से ट्रेवर गवांडु सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्‍होंने तीन विकेट चटकाए। सिकंदर रजा और रिचर्ड एनगरावा को दो-दो विकेट मिले। ब्‍लेसिंग मुजरबानी के खाते में एक सफलता आई।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here