ZIM vs PAK ODI सीरीज: पाकिस्तान ने 2-1 से जीती सीरीज, तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 99 रन से हराया

0
39
ZIM vs PAK ODI सीरीज: पाकिस्तान ने 2-1 से जीती सीरीज, तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 99 रन से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कामरान गुलाम (103) के डेब्‍यू शतक और गेंदबाजों के दम पर पाकिस्‍तान ने गुरुवार को जिंबाब्‍वे को तीसरे व अंतिम वनडे में 99 रन से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्‍तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। याद दिला दें कि जिंबाब्‍वे ने पहला वनडे डीएलएस के आधार पर 80 रन से जीता था। इसके बाद पाकिस्‍तान ने जबरदस्‍त वापसी की और दूसरा व तीसरा वनडे क्रमश: 10 विकेट और 99 रन से जीता। पाकिस्‍तान के लिए शतक ठोकने वाले कामरान गुलाम को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि बुलावायो में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 303 रन बनाए। जवाब में जिंबाब्‍वे की टीम 40.1 ओवर में 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 304 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी जिंबाब्‍वे की शुरुआत खराब रही। सैम अय्यूब ने ओपनर जॉयलॉर्ड गंबी (5) को तय्यब ताहिर के हाथों कैच आउट कराया। जल्‍द ही अय्यूब ने डियोन मार्यस (4) को पवेलियन भेजा। तादिवनाशे मरुमानी (24) और कप्‍तान क्रेग इरविन (51) ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े कि तभी अबरार ने मरुमानी को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके जिंबाब्‍वे को तीसरा झटका दिया। इरविन को फिर शॉन विलियम्‍स (24) का साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। हैरिस रउफ ने विलियम्‍स को बोल्‍ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद जिंबाब्‍वे की पारी लड़खड़ा गई। तू चल मैं आया की तर्ज पर जिंबाब्‍वे ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाएं। इरविन को आमेर जमाल ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। सिकंदर रजा (16) कुछ खास नहीं कर सके और जमाल का दूसरा शिकार बने। अबरार ने ब्रायन बेनेट (37) को सलमान के हाथों कैच आउट कराया। गुलाम ने फराज अकरम (5) को शफीक के हाथों कैच आउट कराया। रउफ ने क्‍लाइव मंडाने (20) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके जिंबाब्‍वे की पारी का अंत किया। पाकिस्‍तान की तरफ से सैम अय्यूब, अबरार अहमद, हैरिस रउफ और आमेर जमाल ने दो-दो विकेट झटके। फैसल अकरम और कामरान गुला को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान को सैम अय्यूब (31) और अब्‍दुल्‍लाह शफीक (50) ने 58 रन की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दिलाई। फराज अकरम ने अय्यूब को मंडाने के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से शफीक और कामरान गुलाम (103) ने मोर्चा संभाला व दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। सिकंदर रजा ने तब शफीक को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। फिर कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान (37) ने गुलाम का साथ दिया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। गुलाम ने 96 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। गुलाम ने 99 गेंदों में 10 चौके और चार छक्‍के की मदद से 103 रन बनाए। एनगरावा ने मंडाने के हाथों कैच आउट कराकर गुलाम की पारी का अंत किया। सलमान आघा (30) और तैयब ताहिर (29*) ने उपयोगी पारी खेलते हुए पाकिस्‍तान को 300 रन के पार पहुंचाया। जिंबाब्‍वे की तरफ से सिकंदर रजा और रिचर्ड एनगरावा को दो-दो विकेट मिले। ब्‍लेसिंग मुजरबानी और फराज अकरम के खाते में एक-एक विकेट आया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here