Online कॉन्फ्रेंस के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने वाली कंपनी Zoom वीडियो कम्युनिकेशंस को पूरे देश के लिए दूरसंचार लाइसेंस मिला है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस देने वाली कंपनी Zoom ने भारतीय बाजार के लिए टेलीकॉम सर्विस का लाइसेंस हासिल कर लिया है। अब Zoom पूरे देश में टेलीकॉम सर्विस दे सकती है। जूम वीडियो कम्युनिकेशन ने लाइसेंस हासिल करने की पुष्टि भी की है। इससे कंपनी टेलीफोन सेवाओं के साथ-साथ कंपनियों को उपक्रम आधारित सेवाओं की पेशकश कर सकेगी। Zoom अपने एप और वेबसाइट के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा देती है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस लाइसेंस के तहत Zoom क्लाउड आधारित प्राइवेट ब्रांच एक्सचेंज के जरिए Zoom Phone की सुविधा दे सकती है जो कि मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन और बिजनेस के लिए होगा। PBX पर एक लोकल टेलीफोन एक्सचेंज की तरह काम करेगा और कॉन्फ्रेंस कॉल को मैनेज करेगा। Zoom की टेलीफोन सर्विस जियो और एयरटेल की तरह नहीं होगी। यह सिर्फ बिजनेस के लिए होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें