मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर खुशी जाहिर की। जडेजा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक के सफर का जिक्र किया है।
जानकारी के अनुसार, स्टार क्रिकेटर ने 8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। पहले मुकाबले में जडेजा ने नाबाद 60 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था जिसके दो दिन बाद ही उन्हें टी20 टीम में डेब्यू का मौका मिला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे करने पर जडेजा ने भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपने इस शानदार सफर के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। इसके साथ जडेजा ने कैप्शन में लिखा, “मेरे सपने को जीने के 15 साल – हर पल के लिए आभारी!”
15 years of living my dream – grateful for every moment! 🇮🇳🏏 pic.twitter.com/IRiOnDWkj0
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 8, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें