भोपाल और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के रंग में रंगी दिखाई दी। मीडिया में आई खबर के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस में भोपाल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने बुधवार को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ट्रेन में योग किया। योग गुरु कृष्णा मिश्रा ने इस अवसर पर ट्रेन के हर डिब्बे में बैठ कर योग करने के लिए यात्रियों का मार्गदर्शन किया। मीडिया की माने तो मिश्रा ने बताया कि उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को सीट पर बैठे-बैठे और अपने स्थान पर खड़े होकर किए जा सकने वाले योगासन कराए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के योग गुरु कृष्णा मिश्रा ने योग दिवस की शुरुआत भोपाल-दिल्ली भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस कोच सी-1 से शुरू की। उन्होंने इसके बाद सभी कोच में यात्रियों को योग कराया। मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस अवसर पर योग गुरु मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष योग की थीम वसुधैव कुटुंबकम है जिसको सिर्फ योग ही सार्थक कर सकता है। योग का संबंध सिर्फ आपके शरीर श्वास से है जो सभी के समान है। यात्रियों ने भी ट्रेन में योग की पहल की प्रशंसा की। योग गुरु ने बताया कि वह दिल्ली से भोपाल वापस भी वंदे भारत में आएंगे और यात्रियों को हर आंगन योग का संदेश देंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #InternationalYogaDay #InternationalDayofYoga #VandeBharatExpress #Bhopal #Delhi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें