नई दिल्ली में 17 से 20 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की 5वीं बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह करेंगे। नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की बैठक के बारे में कल जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन पृथ्वी के ऊर्जा परिवर्तन के लक्ष्य के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा, ऊर्जा का सबसे सस्ता स्रोत है। उन्होंने कहा कि सोलर और मिनी ग्रिड विश्व में सबके लिए उपलब्ध हैं।
यह मंत्रिस्तरीय बैठक वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है और इसमें सौर ऊर्जा स्थापित करने सहित अन्य गतिविधियों और कार्यक्रमों की समीक्षा की जाती है। भारत अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का अध्यक्ष है। इस बैठक में 109 सदस्य देशों के मंत्री, मिशन और प्रतिनिधि भाग लेंगे।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें