बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्मों का उनके फैंस के बीच अलग ही लेवल का क्रेज बना रहता है। कुछ वक्त पहले ‘हाउसफुल 5’ को लेकर घोषणा हुई थी, जिसकी लीड स्टार कास्ट में अक्षय कुमार का नाम शामिल है। अब ‘हाउसफुल’ फिल्म फ्रेंचाइजी के मेकर्स नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट को लेकर पोस्ट शेयर किया है। उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ साल 2025 में 6 जून को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने भी आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि – “5 टाइम्स एंटरटेनमेंट इज ऑन इट्स वे! 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।”
ज्ञात हो कि ‘हाउसफुल’ कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म है, जिसके चार पार्ट्स सक्सेसफुल रहे हैं। इनमें अक्षय कुमार, चंकी पांडे, रितेश देशमुख कॉमन एक्टर्स रहे हैं और बाकी का चुनाव स्क्रिप्ट के अनुसार हुआ है। मलाइका अरोड़ा, कृति सेनन, जैकलिन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े सहित कई स्टार्स के साथ फिल्म की कहानी गढ़ी जा चुकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #HouseFull5 #AkshayKumar
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें