मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्टार्टअप कंपनी अग्निकुल कॉसमॉस ने तकनीकी समस्या के कारण अपने पहले राकेट की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर लॉन्चिंग स्थगित किए जाने की जानकारी दी।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, मिशन ‘अग्निबाण एसओआरटीईडी’ (सब आर्बिटल टेक्नोलाजी डिमान्स्ट्रेटर) को 22 मार्च को सुबह सात बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो परिसर में स्थित अग्निकुल के प्राइवेट लांच पैड से लांच करने की योजना थी। प्रेस सूचना ब्यूरो की ओर से बताया गया है कि लांच की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। इस राकेट में दुनिया का पहला 3डी-प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक राकेट इंजन है।
जानकारी के के लिए बता दे, साल 2021 में अग्निकुल ने सफलतापूर्वक Agnilet को टेस्ट फायर किया था। यह दुनिया का पहला सिंगल पीस 3डी प्रिंटेड इंजन था, जिसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया था। इसके लिए कंपनी ने सरकार से पेटेंट भी हासिल किया हुआ है। अग्निकुल ने पिछले ही साल अपनी तरह की एक खास फैक्ट्री की भी शुरुआत की है, जो रॉकेट की एंड-टू-एंड 3डी प्रिंटिंग करती है। यह रॉकेट 580 किलो वजन का है, जो श्रीहरिकोटा से लॉन्च होगा और अपनी पहले टेस्ट फायर में यह धरती से अधिक से अधिक 20 किलोमीटर ऊपर ही जा सकता है। इसके बाद यह बंगाल की खाड़ी में डूब जाएगा। बता दें कि यह रॉकेट 7 किलो पेलोड अपने साथ ले जा सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें