इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा युवाओं ने अग्निपथ योजना के लिए अप्लाई किया है। इंडियन एयर फोर्स ने बताया है कि इस बार पहले के 6,31,528 के मुकाबले 7,49,899 युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की है। अग्निपथ भर्ती योजना के लिए भारतीय वायुसेना की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें 7,49,899 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
अग्निपथ भर्ती योजना के लिए भारतीय वायुसेना की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। वायुसेना के अनुसार पूर्व में भर्ती के लिए 6,31,528 आवेदन आए थे जबकि इस बार 7,49,899 आवेदन मिले हैं। यह वायुसेना की किसी भी भर्ती के लिए आए आवेदनों की सबसे बड़ी संख्या है।
Image Source : (Twitter) @IAF_MCC