भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। अब इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एंट्रेस टेस्ट से गुजरना होगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन आर्मी ने अग्निवीर रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। अब नई प्रक्रिया के अनुसार, जो उम्मीदवार इस रिक्रूटमेंट में शामिल होना चाहते हैं उन्हें अब ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन देना होगा। एट्रेंस ट्रेस्ट के बाद उम्मीदवार को फिजिकल फिटनेस टेस्ट, इसके बाद मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इंडियन आर्मी ने इसकी सूचना जारी कर दी है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भारतीय सेना ने ‘अग्निपथ’ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। अग्निवीर बनने के लिए पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। उसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। अभी तक की प्रक्रिया में फिजिकल और मेडिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों की ही लिखित परीक्षा ली जाती थी। कुछ दिनों में नई प्रक्रिया के तहत ‘अग्निवीर’ बनने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। सेना में पहली बार अग्निवीरों की भर्ती पिछले साल हुई थी। इसकी प्रक्रिया वही थी जो पहले सैनिक बनने के लिए होती थी। अब इसमें बदलाव किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें