हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अग्निवीरों को राज्य सरकार में नौकरी का आश्वासन दिया है। उन्होंने अग्निवीरों को हरियाणा में गारंटीड नौकरी दिए जाने का ऐलान किया है। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उन्होंने हरियाणा के युवाओं से ये बड़ा वादा किया है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि अग्निपथ स्कीम के तहत सेवा देने के बाद अग्निवीरों को गारंटी के साथ नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि, 75 फीसदी अग्निवीरों को कार्यकाल पूरा होने के बाद केंद्रीय बलों में भर्ती के लिए 10 फीसदी का आरक्षण लागू रहेगा।
दरअसल, अग्निपथ योजना में जिन भी अग्निवीरों को भर्ती किया जाएगा उसमें से 4 वर्ष के बाद 75 फीसदी अग्निवीरों को सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। इसे लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि 4 साल बाद जो 75 फीसदी अग्निवीर सेवानिवृत्त होंगे, अगर वह नौकरी चाहते हैं तो हरियाणा की सरकार उन्हें 100 फीसदी सरकारी नौकरी की गारंटी देगी।
उन्होंने ट्विट कर भी बताया है कि, “मैं घोषणा करता हूँ कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।”