पंजाब सहित देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अटारी-वाघा बॉर्डर पर तो घना कोहरा है और इस भीषण शीतलहर के बीच महिला जवान यहां पेट्रोलिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देशवासी चैन से सो सकें इसलिए वह यहां पेट्रोलिंग कर रहीं हैं। मीडिया के अनुसार, अटारी-वाघा सीमा पर पेट्रोलिंग करती एक महिला जवान ने कहा कि, ‘हमें इसलिए भर्ती किया गया है कि आंधी हो या तूफान हमें हर परिस्थिति में खड़े रहना है, जिससे देशवासी अराम से सो पाएं। यहां बहुत ज्यादा धुंध होती है फिर भी हम लगातार पेट्रोलिंग करते रहते हैं।’
मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, पंजाब समेत देश के कई राज्यों में शीत लहर का प्रकोप जारी है और इसी सर्दी के बीच अटारी-वाघा बॉर्डर से बीएसएफ महिला जवानों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अटारी-वाघा सीमा पर घने कोहरा और शीत लहर के बीच कड़ाके की ठंड में बीएसएफ की महिला जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी फेंस पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें