अडाणी एंटरप्राइजेज को हुआ 820 करोड़ का मुनाफा

0
204

अडाणी ग्रप की सबसे बड़ी कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी की ओर से शेयर बाजार को भेजी गई जानकारी में बताया गया कि अडाणी ग्रुप की कंपनी, अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लगभग 820.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी के अनुसार, इसने 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 26,950.83 करोड़ रुपये की आय अर्जित की जिसमें 820.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इससे पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 11.63 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। नौ महीने की अवधि के लिए अडाणी एंटरप्राइजेज की कुल आय 106,458.72 करोड़ रुपये रही जिसमें 1,750.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ रहा।

मीडिया में आई खबरों के आधार पर, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को लगभग 820 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। 2021 की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में कंपनी को 11.63 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी ने 2022 की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान ऑपरेशन्स से होने वाली आमदनी के करीब 42 फीसदी बढ़कर 26,612.23 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने की सूचना दी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here