माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद का यूपीएसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, असद के साथ गुलाम पुत्र मकसूदन का भी एनकाउंटर हुआ है। ये दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे। दोनों अपराधियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। असल का एनकाउंटर झांसी में हुआ। एसटीएफ के एडीजी ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एसटीएफ की टीमें इनके पीछे पड़ी हुई थीं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, उमेश पाल हत्याकांड में फ़रार माफ़िया अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इस एनकाउंटर पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। मीडिया के अनुसार, एनकाउंटर पर ब्रजेश पाठक ने कहा, “हमारा संकल्प है कि हम उत्तर प्रदेश से गुंडे माफिया और अपराधियों को खत्म करेंगे। अभी अभी घटना हुई है, जैसे ही पूरा विवरण आएगा उसे साझा करें। कोई भी ऐसा अपराधी जो अपराध करेगा वो प्रदेश में खुला नहीं घूमेगा। उत्तर प्रदेश कानून के माध्यम से सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। उत्तर प्रदेश में कोई भी अपराधी अपराध करके बच नहीं पाएगा।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें