अफगानिस्तान के नार्दन बदख्शां प्रॉविंस के डिप्टी गर्वनर की मंगलवार को एक कार बम हमले में मौत हो गई। मीडिया की माने तो, अधिकारी महजुदीन अहमदी ने बताया कि एक कार बम हमले में डिप्टी गर्वनर निसार अहमद अहमदी, उनका ड्राइवर और 4 नागरिक भी मारे गए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तालिबान की हुकूमत आने के बाद अफगानिस्तान में आतंकी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को एक कार बम हमले में बदख्शां राज्य के डिप्टी गवर्नर सहित 6 लोगों की मौत हो गयी। आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी बताए गए हैं। अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत के बाद भी आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई है। एक ओर लोग तालिबानी शासन का दंश झेल रहे हैं, दूसरी ओर लगातार बढ़ती आतंकी गतिविधियां मुसीबत बन रही हैं। बदख्शां राज्य की राजधानी फैजाबाद में आज कार पर बम से हमला किया गया। उनकी गाड़ी से कार भिड़ा दी गयी और भिड़ंत होते ही कार बम धमाके के साथ फट गया। कार के परखच्चे उड़ गए। अहमदी एवं उनके दोनों सुरक्षाकर्मियों की मौके पर मौत हो गयी। उनकी कार के चालक की भी धमाके में मौत हो गयी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें