मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान ने अफगान-क्षेत्र पर भारत द्वारा मिसाइल हमलों के पाकिस्तान के आरोपों का खंडन किया है। अफगान न्यूज नेटवर्क से बातचीत में अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारिज्मी ने कहा है कि इस प्रकार के दावों में कोई सच्चाई नहीं है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज सुबह एक प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय मिसाइलों द्वारा अफगानिस्तान पर हमले का बेबुनियाद आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के लोग अपने मित्र और शत्रुओं को अच्छी तरह से जानते हैं। वे इस बात से अवगत हैं कि किस देश ने अफगानिस्तान के क्षेत्र का लगातार उल्लंघन किया है। इससे पहले, पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने दावा किया था कि पाकिस्तान पर भारत के मिसाइल हमलों में अफगान क्षेत्र को भी निशाना बनाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें