सूडान में अर्धसैनिकों और सशस्त्र बलों के बीच झड़प तीसरे दिन भी जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस झड़प में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब करीबन 100 तक पहुंच गई है। चिकित्सकों के संगठन का कहना है कि इस संघर्ष में अब तक 100 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक अन्य आकलन के मुताबिक़ घायलों की संख्या 1 हजार से पार हो गई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अफ्रीकी देश सूडान में दो सैन्य बलों यानी सेना और पैरामिलिट्री फोर्स आरएसएफ के बीच जंग छिड़ी हुई है। इस संघर्ष से पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। ये संघर्ष अब देश के अलग-अलग इलाकों में फैल रहा है। शनिवार को संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम में 3 कर्मचारियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने सभी कार्यों पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की कार्यकारी निदेशक सिंडी मैक्केन ने रविवार को कहा कि सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सूडान में फिलहाल सभी ऑपरेशन लंबित रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें