जम्मू के सिधरा इलाके में बने सबसे बड़े तिरुपति बालाजी मंदिर के कपाट 8 जून को जनता के लिए पहली बार खोल दिए जाएंगे। मीडिया की माने तो, आज से जम्मू के तिरुपति बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय तक चलने वाली पूजा शुरू हुई और मंत्रों के उच्चारण से मंदिरों का शहर जम्मू गूंज रहा है। शहर के हर एक शख्स को 8 जून का बेसब्री से इंतजार है। जब लाखों की संख्या में लोग जम्मू में ही भगवान श्री तिरुपति बाला जी के दर्शन करेंगे। माता वैष्णो देवी दरबार के बाद जम्मू का तिरुपति बाला जी मंदिर इस शहर का पहला इतना बड़ा मंदिर होगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू की खूबसूरत वादियों के साथ-साथ अब आप यहां तिरुपति बालाजी के भी दर्शन कर पाएंगे। जम्मू में बने तिरुपति बालाजी के मंदिर के पहली बार कपाट 8 जून को खुलने वाले है। उद्घाटन से पहले तिरुपति बालाजी मंदिर में आज से तीन दिवसीय पूजा शुरू हो चुकी है और मंत्रोच्चारण से पूरा जम्मू गूंज रहा है। जम्मू में खुलने वाले तिरुपति बालाजी के मंदिर के कपाट खुलने का हर एक शख्स को बेसब्री से इंतजार है। कयास लगाए जा रहे है कि मंदिर के कपाट खुलते ही लाखों की संख्या में भक्त यहां दर्शन करने पहुंचेंगे। बता दे कि जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर के बाद तिरुपति बाला जी मंदिर ही शहर का पहला बड़ा मंदिर होगा। मीडिया सूत्रों की माने तो, तिरुपति बालाजी मंदिर भारत के सबसे प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों में से एक है। 8 जून को जम्मू में बने तिरुपति बालाजी के मंदिर का उद्घाटन कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे। उसके पश्चात् मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी भी अन्य पुजारियों और बोर्ड के सदस्यों के इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें