बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ को लेकर चर्चा में हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ आज यानि 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मीडिया की माने तो, टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है जो 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोलफील्ड्स के ढहने पर बेस्ड है। बता दें, अक्षय कुमार फिल्म में रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, जिन्होंने रानीगंज कोलफील्ड्स में फंसे 65 खनिकों को बचाया था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘मिशन रानीगंज’ की स्टार कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, राजेश शर्मा और विरेंद्र सक्सेना जैसे सितारे अहम किरदार में हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें