अभी तक आप मैदान में बड़ी टीमों को क्रिकेट खेलते देखते आए है, लेकिन अब जल्द आप गली-मोहल्ले की टीमों को खेलते देख सकेंगे। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का आगाज हो रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि वह ISPL में मुंबई टीम के मालिक बन गए है। अमिताभ बच्चन ने लीग का जबरदस्त प्रोमो साझा किया है, जिसमें गली-मोहल्ले के शानदार और रोमांचक क्रिकेट की दीवानगी दिखाई गई है। यह एक टी-10 टूर्नामेंट है, जो अगले साल 2 मार्च से 9 मार्च के बीच टेनिस गेंद से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर की टीम होगी।
मीडिया की माने तो, अमिताभ बच्चन ने इस प्रोमो को अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर करके लोगों का उत्साह बढ़ा दिया है। इसके कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा है – ‘आईएसपीएल का कॉन्सेप्ट बहुत ही जबरदस्त, एक्साइटिंग, नोबल है। इस पहल की चहल, जिंदाबाद, जय हो जय हिंद’।
T 4864 –
For me an honour and a privilege to be with Mumbai as Team Owner, and to be privy to the surge of talent erupt , for a grand visionary future ..इस पहल की चहल , ज़िंदाबाद
जय हो !
जय हिन्द 🇮🇳REGISTER NOW at https://t.co/DJMqbmOv7S #GameChanger #TeamMumbai… pic.twitter.com/BpT65baqXh
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 18, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



