बॉलीवुड और टीवी जगत में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता आलोक नाथ को भला कौन नहीं जानता। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। आज आलोक नाथ का 67वां बर्थडे है। अभिनेता आलोक नाथ मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं, उनके पिता एक डॉक्टर थे, जिसके चलते वह चाहते थे कि उनका बेटा भी इसी पेशे में आगे जाए, हालांकि अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के बाद आलोक नाथ की रुचि अभिनय की तरफ होने लगी और इसी वजह से उन्होंने कॉलेज के रुचिका थिएटर ग्रुप जॉइन कर लिया। इसके बाद इसके बाद उन्होंने तीन साल तक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई की और अभिनय की गुर सीखे। आलोक ने ज्यादातर फिल्मों और टीवी सीरियल्स में बाबूजी या ससुर आदि का किरदार निभाया है। जिसके चलते उन्हें ‘संस्कारी बाबूजी’ के तौर पर भी पहचाना जाता है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, आलोक नाथ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दीं। जिनमें ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘विवाह’, ‘एक विवाह’ ऐसा भी जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों के साथ साथ वो छोटे पर्दे पर भी सक्रिय रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें