फिल्म ‘फाइटर’ भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शक बेसब्री से इस एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार साथ काम किया है। मेकर्स फिल्म का टीजर और पहला गाना भी जारी कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म के दो नए गाने ‘शेर खुल गए’ और ‘इश्क जैसा कुछ’ लॉन्च किए थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं, अब ‘फाइटर’ का तीसरा गाना ‘हीर आसमानी’ जारी कर दिया गया है, जिसे विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी और बी प्राक ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।
मीडिया की माने तो, अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘हीर आसमानी’ गाना साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘जिसकी फितरत हो खुली आसमानी, ज़मीन पर कैसे बने उसकी कहानी? इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो इससे पहले ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी सफल एक्शन फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। इसमें अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं हैं। ‘फाइटर ’25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
जिसकी फितरत हो खुली आसमानी, ज़मीन पर कैसे बने उसकी कहानी? #HeerAasmani OUT NOW!
Watch full song on : https://t.co/OuQgRVoGBc#Fighter Forever 🇮🇳#FighterOn25thJan pic.twitter.com/JVC0tgBDnM
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 8, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें