अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के लिए चर्चा में है। इस फिल्म में वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। मीडिया की माने तो, अब ‘मै अटल हूं’ का दूसरा ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसमें पंकज अटल के अंदाज को पर्दे पर उकेरते नजर आ रहे हैं। फिल्म में भाजपा का गठन, 13 दिन में अटल की सरकार गिरना, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसी प्रमुख राजनीतिक घटनाओं को दिखाया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मैं अटल हूं’ का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। फिल्म की कहानी उन्होंने ऋषि विरमानी के साथ मिलकर लिखी है। विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली इस फिल्म के निर्माता है। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स’ पर आधारित होगी।
PANKAJ TRIPATHI AS ATAL BIHARI VAJPAYEE: ‘MAIN ATAL HOON’ *NEW TRAILER* UNVEILS… Team #MainAtalHoon – the biopic of Shri #AtalBihariVajpayee – unveils #Trailer2 of the film, which arrives in *cinemas* THIS FRIDAY [19 Jan 2024].
🔗: https://t.co/6xLc3J0KF3#PankajTripathi… pic.twitter.com/AOD0UXbvO9
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 16, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें