बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार आज अपना जन्मदिन 86वां मना रहे हैं। मीडिया की माने तो, अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर एक्टर सिनेमा के दीवानों के दिलों पर राज करते हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान मनोज ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। मगर एक्टर ने ज्यादातर देशभक्ति फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में अपने जबर्दस्त अभिनय से मनोज दर्शकों के दिलों में देशभक्ति का जोश भर देते थे। हिंदी सिनेमा में मनोज कुमार के नाम से मशहूर हुए अभिनेता का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी था, लेकिन एक्टर बचपन से ही दिलीप कुमार, अशोक कुमार, और कामिनी के फैन थे, उनसे प्रभावित होकर ही उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार रख लिया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार आज अपना जन्मदिन 86वां मना रहे हैं। 24 जुलाई 1937 के दिन एबटाबाद जन्मे मनोज कुमार, जिनका असली नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी है। बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं। बता दें कि मनोज कुमार ने भी देश के बंटवारे का दंश झेला था। वह जब महज 10 साल के थे, तब बंटवारे की वजह से उनका परिवार पाकिस्तान छोड़कर दिल्ली आ गया था। कुछ दिन किंग्सवे कैंप में गुजारने के बाद वे ओल्ड राजेंद्र नगर में रहने लगे। इसके बाद वह फिल्मों में किस्मत आजमाने की योजना बनाने लगे। मनोज कुमार को फिल्में देखना अच्छा लगता था और वह दिलीप कुमार के दीवाने थे। दिलीप कुमार की फिल्म ‘शबनम’ रिलीज हुई तो इसमें उनके किरदार का नाम मनोज कुमार था। यह फिल्म और किरदार हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी को इतना पसंद आया कि उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखते वक्त अपना नाम मनोज कुमार रख लिया। मीडिया सूत्रों की माने तो, शहीद’, ‘वो कौन थी’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘पूरब और पश्चिम’ और ‘उपकार’ समेत तमाम हिट फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी दिखाने वाले मनोज कुमार ने साल 1957 में लेखराज भाकरी की फिल्म ‘फैशन’ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। इस फिल्म में उन्होंने 90 साल के भिखारी का किरदार निभाया था। हालांकि, मनोज कुमार की पहली हिट फिल्म ‘हरियाली और रास्ता’ थी, जो साल 1962 में रिलीज हुई थी। बता दें कि मनोज कुमार को चाहने वालों की कतार में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भी शामिल थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें