मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान अपूर्व सिंह कार्की को सौंपी गई है। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि इसके जरिए मनोज बतौर निर्माता अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। मीडिया की माने तो, अभिनेता के साथ उनकी पत्नी शबाना रजा भी इस फिल्म की निर्माता होंगी। अब ‘भैया जी’ का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें मनोज का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार, ‘भैया जी’ 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अभिनेता ने ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ की टीम के साथ एक बार फिर से ‘भैया जी’ के लिए हाथ मिलाया है। फिल्म में विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल और विक्रम खाखर भी हैं। फिल्म में मनोज एक मजबूत दिमाग वाले व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसे कई लोग अपना आदर्श मानते हैं। वह अपने प्रियजनों के लिए लड़ता है और उनके लिए न्याय की मांग करता है।
अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा!
आ गयी है भैय्या जी की पहली झलक.Meet #BhaiyyaJi in cinemas, 24th May onwards.#MB100 #DesiSuperstar@BajpayeeManoj @Suvinder_Vicky @jatinact @sharmamatvipin @zyhssn @apoorvkarki88 #KamleshBhanushali @iamsameksha @OswalShael #ShabanaRazaBajpayee… pic.twitter.com/d8Fqlb4kvj
— Vinod Bhanushali (@vinodbhanu) March 20, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें