सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसे दर्शक बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म देश के IAF (भारतीय वायु सेना) अधिकारियों की बहादुरी और उनके देशभक्ति के जज्बे को सलाम करती है। फिल्म की टीम ने #ThankYouFighter नाम का एक अभियान शुरू किया है, जिसके जरिए वायुसेना अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर ने आज अभियान के तहत वायुसेना अधिकारियों को खास पत्र सौंपे। ‘फाइटर’ के निर्माताओं द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू किए गए इस अभियान में उन्होंने देश के कोने-कोने से लोगों से भारत के वायु सेना अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करने का आग्रह किया था। फिल्म की टीम के इस अभियान को देशवासियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और ढेंरों पत्र भी मिले। ऐसे में आज (23 जनवरी) को ऋतिक और अनिल ने खुद पुणे वायु सेना स्टेशन का दौरा किया और वहां भारतीय वायुसेना अधिकारियों को ये आभार पत्र दिए।
जानकारी के अनुसार, वायुसेना अधिकारियों के लिए रखे गए इस खास अभियान के तहत देशभर से तकरीबन 2,50,000 हाथ से लिखे हुए पत्र और 10 लाख ऑनलाइन पत्र जमा हुए थे। इन पत्रों को ऋतिक और अनिल ने खुद देशभक्ति में अपने जीवन समर्पित करने वाले वायुसेना अधिकारियों तक पहुंचाया। उन्होंने पुणे वायुसेना स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बहुत अच्छा समय भी बिताया और अपनी जान की बाजी लगाकर देशवासियों की रक्षा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
बता दें कि 024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘फाइटर’ की कहानी पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए पुलवामा हमले के बाद हमारे देश द्वारा किए गए जवाबी हमले पर आधारित है। पिछले दिनों रिलीज हुुए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। सिद्धार्थ निर्देशित ‘फाइटर’ में ऋतिक और अनिल कपूर के अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
HRITHIK ROSHAN, ANIL KAPOOR MEET AIR FORCE HEROES IN PUNE… #HrithikRoshan and #AnilKapoor visited the Air Force station in #Pune and met the #IAF officers.
The actors – who feature in the forthcoming film #Fighter – delivered 1.5 million letters of gratitude, collected from… pic.twitter.com/2j8x0y1NIU
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें