साउथ स्टार वरुण तेज-स्टारर ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ की टीम ने आज 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के लेथपोरा कैंप में पुलवामा स्मारक स्थल का दौरा किया। पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था। इसे भारत पर हुए सबसे खराब आतंकी हमलों में से एक माना जाता है। इस दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया। आतंकी हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे।
बता दें कि मानुषी छिल्लर और वरुण तेज अपनी आगामी फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं। आज फिल्म की टीम ने लेथपोरा कैंप में पुलवामा स्मारक स्थल का दौरा किया है। पुलवामा आतंकी हमले की पांचवीं बरसी पर ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के कलाकारों ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
At the Pulwama memorial site in Lethpora Camp!🙏
With deepest respect and gratitude, we honour the memory of the bravehearts who laid down their lives in the Pulwama attack💔
Their supreme sacrifice will always be remembered #JaiHind 🇮🇳 pic.twitter.com/2gbmXIAwqm
— Varun Tej Konidela (@IAmVarunTej) February 14, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें