अभिनेत्री कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ कई दिनों से चर्चा में हैं। पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर फैंस को इनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। ‘मेरी क्रिसमस’ को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। विजय और कटरीना को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है और वहीं अब फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया हैं। जो काफी पसंद किया जा रहा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्रिसमस के मौके पर सिंगर आशुतोष गांगुली (ऐश किंग) ने ‘मेरी क्रिसमस’ के लिए गाए गाने का वीडियो शेयर किया है। इस गाने के लिरिक्स प्रीतम ने लिखे हैं। विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की फोटोज के साथ ऐश किंग ने ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”परफेक्ट मेरी क्रिसमस गाना इधर है। फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें