शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज में बस अब कुछ घंटे बाकी हैं। दरअसल ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। मीडिया की माने तो, पहले प्रीव्यू और फिर दमदार ट्रेलर ने ‘जवान’ के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी है। उल्टी गिनती शुरू हो गई है और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन के लिए 3 लाख 91 हाजर टिकटें बिक चुकी हैं।
‘जवान’ में शाहरुख खान सात अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने सिनेमा लवर्स को काफी एक्साइटेड कर दिया है। इस फिल्म की रिलीज में 24 घंटे से भी कम समय बचा है और फिल्म ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के बीच साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी हैं। उन्होंने ट्विटर पर ‘जवान’ टीम को शुभकामनाएं देते हुए एक मैसेज पोस्ट किया है। वहीं शाहरुख ने उन्हें सबसे प्यारे मैसेज के साथ जवाब भी दिया हैं। बता दें कि एटली द्वारा निर्देशित, ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण ने भी स्पेशल कैमियो किया है। फिल्म में किंग खान डबल रोल में नजर आएंगे।
Image source: Wikipedia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें