बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर चर्चा में है। सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बन रही ‘योद्धा’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। मीडिया की माने तो, यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब इसी बीच फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने इसका पहला गाना ‘जिंदगी तेरे नाम’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में अभिनेता और राशि खन्ना की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है, जो दोनों के फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, ‘जिंदगी तेरे नाम’ गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। यह गाना एक सुखदायक रोमांटिक ट्रैक है, जो मुख्य जोड़ी के बीच सुंदर और खूबसूरत केमिस्ट्री को दर्शाता है। सिद्धार्थ और राशि खन्ना कश्मीर की बेहतरीन जगहों पर रोमांस फरमाते बेहद प्यारे लग रहे हैं। कौशल किशोर और विशाल मिश्रा द्वारा लिखा गया यह गाना भावपूर्ण और आकर्षक हैं, जो दर्शकों का खासा ध्यान आकर्षित कर रहा है। ‘योद्धा’ में दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी हैं। फिल्म का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। करण जौहर इसके निर्माता है।
‘योद्धा’ की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। इसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है। इसमें सिद्धार्थ रॉ के एक एजेंट के रूप में नजर आ सकते हैं। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। निर्माताओं ने ‘योद्धा’ का पहला पोस्टर 13 हजार फीट ऊंचाई पर लॉन्च किया था। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक विडियो साझा कर लिखा कि, 15 मार्च को सिनेमाघरों में #योद्धा की ओर से #ZindagiTereNaam के साथ यह सब प्यार है। ❤️🎶 गाना अभी जारी
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें