फिल्म निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी लोकप्रिय कॉप यूनिवर्स को अब OTT पर लाने की तैयारी में हैं। उनकी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ काफी समय से चर्चा में है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसमें शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का टीजर कल रिलीज किया जाएगा।
मीडिया की माने तो, वहीं ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की रिलीज तारीख भी सामने आ चुकी है। यह सीरीज अगले साल 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि सीरीज का टीजर कल (16 दिसंबर) को जारी किया जाएगा। सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘फोर्स कार्यवाही के लिए तैयार है’।
Force on standby, ready for action. Over and out! #IndianPoliceForceOnPrime, teaser out tomorrow on @PrimeVideoIN#RohitShetty @TheShilpaShetty @vivekoberoi @italwarisha @RSPicturez @RelianceEnt @DJLIJO @Dj_Chetas pic.twitter.com/gYB7Jy5yZt
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) December 15, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें