निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स के तहत ‘सिंघम’ से लेकर ‘सिम्बा’ तक कई फिल्में निर्देशित की हैं और अब वह OTT पर भी कॉप यूनिवर्स शुरू करने के लिए तैयार हैं। उनकी पहली वेब सीरीज है ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ जिसे लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म से कलाकारों के लुक सामने आने के बाद इसके ट्रेलर की राह देखी जा रही थी और अब आखिरकार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की तिकड़ी शानदार लग रही है।
जानकारी के अनुसार, 7 एपिसोड की यह सीरीज एक्शन से भरपूर है। यह देशभर के पुलिस अधिकारियों की निस्वार्थ सेवा और उग्र देशभक्ति के लिए एक श्रद्धांजलि है, जो अपने देशवासियों को सुरक्षित रखने का कर्तव्य निभाते हुए अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं। इसमें श्वेता तिवारी और ऋतुराज सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।
The hunt begins 19th January onwards…#IndianPoliceForceOnPrime,
Trailer Out Now#RohitShetty @TheShilpaShetty @vivekoberoi @nikitindheer @itsishatalwar @RSPicturez @RelianceEnt @TSeries #SushwanthPrakash @DJLIJO @Dj_Chetas @PrimeVideoIN pic.twitter.com/5nUH4VfAgT— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) January 5, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें