मप्र: उज्जैन में हर दिन देशभर से लाखों भक्त पहुंचते ही है। ऐसे में आज अभिनेता सुनील शेट्टी और मध्य प्रदेश के मंत्री राकेश सिंह बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। यहां पहुंचकर दोनों बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी महाकाल दर्शन के लिए बेटे अहान शेट्टी के साथ उज्जैन पहुंचे। दोनों बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल हुए। सुनील शेट्टी ने बेटे अहान और मंत्री राकेश सिंह ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की।
मीडिया की माने तो, भस्म आरती में शामिल होने के बाद सुनील शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, महाकाल के दर्शन पाकर जो महसूस हुआ उन्हें वैसा कभी महसूस नहीं हुआ। वो पहली बार महाकाल दर्शन के लिए आए हैं लेकिन वह अब हर साल महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आएंगे। उन्होंने महाकाल की व्यवस्थाओं की भी तारीफ की। वहीं, मध्य प्रदेश के मंत्री राकेश सिंह ने महाकाल से परिवार के साथ प्रदेश की समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा, लोक निर्माण से लोक कल्याण तक की यात्रा उनके चरणों की कृपा से मंगलमय और मंगलकारी हो, मध्यप्रदेश और जनता के हित में हो यही मांगा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें