बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘जाने जान’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि ‘जाने जान’ के जरिए करीना OTT की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। मीडिया की माने तो, अब निर्माताओं ने सोमवार 11 सितंबर को ‘जाने जान’ का मुख्य गाना जारी कर दिया है। गाने में मूवी की लीड हीरोइन करीना कपूर को एक डांस बार में गाना गाते हुए देखा जा सकता है। साथ ही बैकग्राउंड में एक्ट्रेस उदिति सिंह पोल डांस करती दिख रही हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाने को नेहा कक्कड़ ने सचिन-जिगर के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के बोल राजेंद्र कृष्ण ने लिखे हैं। फिल्म ‘जाने जान’ के निर्देशन सुजॉय घोष ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) पर फिल्म का मुख्य गाना साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आपके लिए हमारा टाइटल ट्रैक…सुनो। बताओ। ‘जाने जान’ में करीना के अलावा जयदीप अहलावत और विजय वर्मा से कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रोडक्शन का काम एकता कपूर ने संभाला है। यह फिल्म करीना के जन्मदिन यानी 21 सितंबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्ल्किस पर दस्तक देने वाली हैं।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें