मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, नए साल के मौके पर दर्शकों को एक खास तोहफा मिलने वाला है, क्योंकि कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक श्रीराम राघवन ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘अंधाधुन’ जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। फिल्म को रमेश तौरानी, जया तौरानी, संजय राउतराय और केवल गर्ग ने प्रोड्यूस किया है
‘मैरी क्रिसमस’ की कहानी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन ट्रेलर और पोस्टर को देखकर लगता है कि यह एक थ्रिलर फिल्म होगी। जानकारी के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी पहली बार साथ काम कर रही है और दोनों कलाकारों के फैंस उनके ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फिल्म आलोचक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति: ‘मेरी क्रिसमस’ की एडवांस बुकिंग शुरू #MerryChristmas सितारे #कैटरीना कैफ और #विजय सेतुपति सिनेमा में 12 जनवरी 2024
KATRINA KAIF – VIJAY SETHUPATHI: ‘MERRY CHRISTMAS’ ADVANCE BOOKINGS BEGIN… #MerryChristmas stars #KatrinaKaif and #VijaySethupathi… In *cinemas* 12 Jan 2024.
Directed by #SriramRaghavan, the film is produced by #RameshTaurani, #JayaTaurani, #SanjayRoutray and #KewalGarg. pic.twitter.com/xjYRsCxCsH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें