मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ आखिरकार आज यानी 12 जनवरी, 2024 को रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक श्रीराम राघवन ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘अंधाधुन’ जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। फिल्म को रमेश तौरानी, जया तौरानी, संजय राउतराय और केवल गर्ग ने प्रोड्यूस किया है।
वहीं फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर पहले ही आ चुका है। जिसे फैंस का काफी प्यार मिला था। जानकारी के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी पहली बार साथ काम कर रही है और दोनों कलाकारों के फैंस उनके ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए बेहद उत्साहित थे। वहीं अब फैंस सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का रिव्यू शेयर कर रहे है।
#MerryChristmas in cinemas now 🎄#SriramRaghavan @TipsFilmsInd #MatchboxPictures @RameshTaurani #SanjayRoutray #JayaTaurani #KewalGarg @VijaySethuOffl #KatrinaKaif @realradikaa #KavinBabu #Shanmugaraja #AshwiniKalsekar #RajeshWilliams #RadhikaApte @SGayathrie #PariSharma… pic.twitter.com/ConYxeSBi0
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) January 12, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें