हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस में से एक यामी गौतम फिल्मों में अपनी कमाल की अदाकारी के लिए काफी जानी जाती हैं। लंबे वक्त से ‘आर्टिकल 370’ को लेकर यामी गौतम का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच यामी की अपकमिंग फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया की माने तो, मेकर्स ने फिल्म के एक पोस्टर के साथ ‘आर्टिकल 370’ के टीजर रिलीज का भी एलान किया है। आज यानि 20 जनवरी को यामी गौतम की इस अपकमिंग फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया जाएगा। पॉलिटिकल ड्रामा ‘आर्टिकल 370’ के निर्देशन की बागोडर डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले ने संभाली है, जबकि यामी के हसबैंड और निर्देशक आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने फिल्म का निर्माण किया है।
जानकारी के अनुसार, पोस्टर में यामी गौतम को एक खुफिया एजेंट के अवतार में दिखाया गया है। आर्टिकल 370 फिल्म की कहानी जम्मू एंड कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से संबंधित होने की संभवाना है, जो पहले कभी नहीं देखे गए तरीके से एक्शन और राजनीति का मेल कराती है। यामी का यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ‘आर्टिकल 370’ एक हाई-ऑक्टेन, एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है, जो आर्टिकल 370 को अप्रभावी बनाकर कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के इर्द-गिर्द घूमता है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है। यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें