बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। मीडिया की माने तो, अब निर्माताओं ने ‘आर्टिकल 370’ का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें यामी के साथ प्रियामणि की भी झलक देखने को मिल रही है। इसके साथ निर्माताओं ने खुलासा किया कि फिल्म का ट्रेलर 8 फरवरी (कल) को जारी किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘आर्टिकल 370’ का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक एतिहासिक कदम जिसने देश बदल दिया। ट्रेलर कल रिलीज होगा। ‘आर्टिकल 370’ का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। इसकी कहानी यामी के पति-निर्देशक आदित्य धर ने मोनाल ठाकुर के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म में अरुण गोविल भी हैं। यामी को आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में देखा गया था।
Ek aetihasik kadam jisne desh badal diya! #Article370 Trailer out tomorrow!
Releasing in cinemas on February 23. @yamigautam #PriyaMani @vaibbhavt @arungovil12 #KiranKarmarkar @TheRajArjun @Skand2021 @koulashwini2 #IrawatiMayadev #AshwaniKumar #DivyaSeth @sumitkaul10… pic.twitter.com/w10xManaIR
— Jio Studios (@jiostudios) February 7, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें