अभिनेत्री सारा अली खान पिछले कुछ समय से अपनी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री की 1 हफ्ते के अंतराल में 2 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। एक ओर वह फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में दिखेंगी तो फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर भी कुछ दिन पहले जारी हो गया था। मीडिया की माने तो, वहीं अब ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से मेकर्स ने नया सॉन्ग ‘कतरा-कतरा’ रिवील कर दिया है। ‘कतरा-कतरा’ सॉन्ग में सारा अली खान का कभी ना देखा गया अवतार देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार, सारा अली खान स्टारर ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के सॉन्ग ‘कतरा-कतरा’ को मुकुंद सूर्यवंशी, रवि गिरी और रोहन देशमुख ने लिखा है। संगीत देने का काम मुकुंद सूर्यवंशी ने किया है। गाने को आवाज सुखविंदर सिंह ने दी और राघव शर्मा ने इसे लिखा और कंपोज किया है। करण जौहर की इस फिल्म के जरिए सारा देश की आजादी के दौरान की सच्ची कहानी पर्दे पर लेकर आएंगी। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी है 1942 के बॉम्बे (अब मुंबई) की, जहां 22 साल की उषा देश की आजादी के लिए उवाज उठाने के लिए तैयार है। उषा ने भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अंग्रेजों को चकमा देने के लिए अपना एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन बनाया। उसने रेडियो के जरिए देशवासियों से देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने का आग्रह किया, जिसने ब्रिटिश राज को हिलाकर रख दिया था।
tune into the rhythm of the revolution and let its rhythm unite us 📻#AeWatanMereWatanOnPrime, Mar 21 #QatraQatra, song out now pic.twitter.com/yVR8Lw2EJk
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 9, 2024
बता दें कि, करण, अय्यर और दरब फारूकी द्वारा लिखित ‘ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा की ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ द्वारा समर्थित ‘ऐ वतन मेरे वतन’ हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में सारा मुख्य भूमिका में हैं तो उनके साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, आनंद तिवारी और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।इन सब सितारों के अलावा इमरान हाशमी भी फिल्म में मेहमान की भूमिका निभाने वाले हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें