अभिनेत्री सारा अली खान पिछले कुछ समय से अपनी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री की 1 हफ्ते के अंतराल में 2 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। कन्नन अय्यर के निर्देशन में यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें आजादी के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म में सारा का किरदार को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मीडिया की माने तो, इस उत्साह को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने ट्रेलर के बाद अब फिल्म का पहला गाना ‘जूलिया’ भी रिलीज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ‘जूलिया’ गाना जोश से भरा हुआ है। इस गाने को दिव्य कुमार और शशि सुमन ने अपनी आवाज दी है। वहीं, फिल्म का संगीत भी शशि सुमन ने ही तैयार किया है। ‘जूलिया’ के बोल प्रशांत इंगोले ने लिखा है। ‘जूलिया’ में पुराने जमाने के आकर्षण को दिखाने की कोशिश की गई है। गाने के खूबसूरत बोल दर्शकों के दिल को छूने के साथ थिरकने पर भी मजबूर कर रहे हैं।
is it just us or do you feel your feet tapping too?#Julia song out now!#AeWatanMereWatanOnPrime, Mar 21#KaranJohar @apoorvamehta18 @somenmishra0 @SaraAliKhan @anandntiwari #KannanIyer @darab_farooqui @Dharmatic_ @aslidivyakumar @akashd93 @TSeries pic.twitter.com/xaV1O9tEw2
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 16, 2024
बता दें कि, करण, अय्यर और दरब फारूकी द्वारा लिखित ‘ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा की ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ द्वारा समर्थित ‘ऐ वतन मेरे वतन’ हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में सारा मुख्य भूमिका में हैं तो उनके साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, आनंद तिवारी और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।इन सब सितारों के अलावा इमरान हाशमी भी फिल्म में मेहमान की भूमिका निभाने वाले हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें