जम्मू-कश्मीर में 4,740 अमरनाथ यात्रियों ने ख़राब मौसम के बीच आज तड़के पहलगाम के नुनवान आधार शिविर से चंदनवाड़ी की ओर यात्रा शुरू की। शेषनाग, महागुन्स टॉप, पंजतरनी समेत सभी शिविरों से यात्रा आगे शुरु हुई। बालतल आधार शिविर से भी आज सुबह 7 बजे तक 4,754 श्रद्धालु आगे की यात्रा पर निकल चुके थे। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 5,649 श्रद्धालु आज तड़के 198 वाहनो से कश्मीर घाटी के लिये रवाना हुए।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in