पिछले 32 दिन से जारी अमरनाथ यात्रा में मंगलवार को दर्शनार्थी यात्रियों का आंकड़ा चार लाख के पार पहुंच गया। मंगलवार को करीब 5542 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दरबार में हाजिरी दी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 4287 पुरुष, 1132 महिलाएं, 53 बच्चे, 69 साधु और एक साध्वी शामिल रहे। यात्रा में गिरावट के बावजूद भोले के भक्तों में उत्साह बरकरार है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, यात्रियों की संख्या में गिरावट को देखते हुए आधार शिविर भगवती नगर जम्मू में ही यात्रियों के लिए तत्काल पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। जिसमें अन्य केंद्रों से संबंधित स्टाफ को मूल स्थानों पर वापस भेजा गया है। श्री राम मंदिर पुरानी मंडी में सीमित संख्या में साधु संतों का आना जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें